Skip to main content

A tribute to Tragedy Queen Meena Kumari on her 85th birth anniversary


हिंदी सिनेमा की 'ट्रेजिडी क्वीन' मीना कुमारी का   आज 85वां जन्मदिन 

अनाथालय की सीढ़ियों से उठा कर लाये पिता .......................
अजीब दास्ताँ है ये कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
ये मंजिलें है कौन सी ..न वो समझ सके न हम …..


Image result for meenakumari 


हिंदी सिनेमा में 'ट्रेजडी क्वीन' के नाम से मशहूर हीरोइन मीना कुमारी का आज 85वां जन्मदिन है। अपनी शानदार एक्टिंग और लाजवाब खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ अपने चाहने वालों के दिल में वो आज भी जिंदा हैं।…..
मीना कुमारी का मशहूर गाना .. इंन्हीं लोगों ने ले लीन्हा दुपट्टा मेरा ,
चलते चलते यूं ही कोई मिल गया था सारी रात चलते चलते चलते
 सिर्फ एक नजर देखकर सभी को अपना कायल बनाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी की अदाकारी आज भी जिंदा है। करीब तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली मीना कुमारी ने कई फिल्मों में कुछ ऐसा अभिनय किया था कि लोग उन्हें आज भी भुला नहीं पाए हैं। फिल्म 'साहब बीवी और गुलाम' के गीत 'न जाओ सैयां छुड़ाके बैयां..' के लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं।
  मीना कुमारी का जन्म मुंबई में 1 अगस्त, 1932 को हुआ था। उनका असली नाम महजबीं बानो था। उनके पिता अली बख्स पारसी रंगमंच के कलाकार थे और मां थियेटर में एक्टिंग करती थीं। वैसे तो मीना कुमारी का बचपन आर्थिक संकटों के बीच गुजरा था। उन्होंने जीवन का असली दर्द सहा था इसलिए उनकी फिल्मों में दुख का दृश्य उनके अभिनय से जीवंत हो उठता था। मीना कुमारी ने ज्यादातर दुख भरी कहानियों पर आधारित फिल्मों में ही काम किया है। इसलिए उन्हें हिंदी फिल्मों की 'ट्रेजिडी क्वीन' भी कहा जाता है।
अनाथालय की सीढ़ियों से उठा कर लाये पिता ……
  जब मीना कुमारी का जन्म हुआ तब पिता अली बख्‍श और मां इकबाल बेगम (मूल नाम प्रभावती) के पास डॉक्‍टर को देने के पैसे नहीं थे। हालत यह थी कि दोनों ने तय किया कि बच्‍ची को किसी अनाथालय के बाहर सीढ़ियों पर छोड़ दिया जाए और छोड़ भी दिया गया। लेकिन, पिता का मन नहीं माना और वो पलट कर भागे और बच्‍ची को गोद में उठा कर घर ले आए। किसी तरह मुश्किल भरे हालातों से लड़ते हुए उन्होंने उनकी परवरिश की।
कम उम्र में ही हासिल की बड़ी कामयाबी
महज़बीन (मीना कुमारी) ने छोटी उम्र में ही घर का सारा बोझ अपने कंधों पर ले लिया। सात साल की उम्र से ही फ़िल्मों में काम करने लगीं। वो बेबी मीना के नाम से पहली बार फ़िल्म फरजद-ए-हिंदमें नज़र आईं। इसके बाद लाल हवेली, अन्‍नपूर्णा, सनम, तमाशा आदि कई फ़िल्में कीं। लेकिन उन्‍हें स्‍टार बनाया 1952 में आई फ़िल्म बैजू बावराने। इस फ़िल्म के बाद वो लगातार सफलता की सीढियां चढ़ती गईं। बैजू बावराने मीना कुमारी को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का फ़िल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलवाया। वह यह अवॉर्ड पाने वाली पहली एक्‍ट्रेस बनीं। इसके बाद तो उन्‍होंने एक से बढ़ कर एक फ़िल्में दीं। परिणीता, दिल अपना प्रीत पराई, श्रद्धा, आजाद, कोहिनूर...बहरहाल, 1960 तक आते-आते वह एक बहुत बड़ी स्‍टार बन गई थीं।
बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में खुद से ही था मुकाबला
उनके क़द का अंदाजा आप यूं लगाइए कि 1963 के दसवें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस कैटेगरी में तीन फ़िल्में (मैं चुप रहूंगी, आरती और साहिब बीवी और गुलाम) नॉमिनेट हुई थीं और तीनों ही फ़िल्मों में मीना कुमारी ही नॉमिनेट थीं। यानी अवॉर्ड के लिए उनका मुकाबला खुद ही से था! ऐसा सिने इतिहास में कभी नहीं देखा गया। बता दें कि उन्हें यह अवॉर्ड 'साहिब बीवी और गुलाम' में उनके निभाए गए छोटी बहूके किरदार के लिए मिला था। वैसे, मीना कुमारी ने अपने कैरियर में जितनी बुलंदियां हासिल की हैं निजी ज़िंदगी में उन्होंने उतनी ही मुश्किलें भी झेलीं थीं। जन्‍म से लेकर अंतिम घड़ी तक उन्‍होंने दुख ही दुख झेला। कामयाबी का जश्‍न मनाने का वक्‍त आता, उस से पहले ही कोई न कोई हादसा उनका पीछा करता हुआ उन तक पहुंच जाता!
जब इस 'पाकीजा' ने कहा दुनिया को अलविदा
पाकीजाकमाल अमरोही की महत्‍वाकांक्षी फ़िल्म थी, लेकिन वो इसे आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। सुनील दत्‍त और नर्गिस के कहने पर वर्षों बाद इसकी शूटिंग शुरू हुई। मीना कुमारी तलाक के बाद भी कमाल अमरोही के इस फ़िल्म का हिस्सा बनी रहीं। 14 साल बाद 4 फरवरी, 1972 को फ़िल्म पर्दे पर आई। तब तक मीना की हालत काफी बिगड़ गई थी। बीमारी की हालत में भी वह लगातार फ़िल्में कर रही थीं, लेकिन रोग असाध्‍य हो गया था। अंतत: 31 मार्च 1972 को लिवर सिरोसिस के चलते मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। और तमाम मुश्किलों से आज़ाद हो गईं। आज भी मीना कुमारी तमाम अभिनेत्रियों के लिए एक रोल मॉडल की तरह हैं!.. इस महान अदाकारा को   भावभीनी श्रद्धांजली ...
Details.. 90 से ज्यादा फिल्मों में किया ..
आखिरी फिल्म ..गोमती के किनारे ..
मीना कुमारी ने 6 फिल्मों मे Play back singer  का भी काम जिसमें  17 गाने गाए ...
4 बार  बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेअर अवार्ड से नमाजा गया  

Comments

Popular posts from this blog

Nishabd Sushant

दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l '2020 में बुरी खबरों का सिलसिला रुक नहीं रहा. सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान हूं. ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक और नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले........ दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l देश और बॉलीवुड जगत के लिए 14 जून का दिन बेहद चौंकाने वाला रहा है. 34 साल के बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम राजनेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है l  अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी l 14 जून 2020, बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राज

Bollywood Memoir...

Since today evening I was thinking about the legendary Actor like Sanjeev Kumar, Kishore Kumar, Devanand, Rajesh Khanna, The great showman Raj Kapoor, the smiley face actor Shashi Kapoor, the ever angry man Vinod Khanna, that really they have left their skillful benignity and their personal goodwill to the filmi world. Now no one can match their charisma and their struggles. Remembering those actors Vinod Khanna was one of my favorite actor to whom I met him many a time at his official residence in Delhi at MP Bunglow. That time he was a BJP MP. He left this world so early on 27th of April 2017. I remember one the most famous song of his movie Imtihaan. As Ruk Jana nahi tu kahin haar ke... And this song is so  inspirational  for everyone. Vinod Khanna was an Indian actor, film producer and politician. Song dedicated to Vinod Khanna Ji....and here is the song is as Ruk Jana nahi tu kahin haar ke.... https://youtu.be/fmoKEjrUEag?list=RDfmoKEjrUEag