दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l '2020 में बुरी खबरों का सिलसिला रुक नहीं रहा. सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान हूं. ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक और नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले........ दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l देश और बॉलीवुड जगत के लिए 14 जून का दिन बेहद चौंकाने वाला रहा है. 34 साल के बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम राजनेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है l अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी l 14 जून 2020, बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राज
Very sad and devasted news, just came to that Celebrated music composer WajidKhan of the duo Sajid-Wajid passes away at 41. He was suffering from COVID-19. May God give strength to his family. It’s a huge loss to the Filmy world and a big loss for the country. Wajid had been keeping a low profile due to his ill-health but was last seen making an appearance at the music launch of Salman Khan’s film Dabanng 3. Sajid-Wajid have been Salman Khan's favourite music composers and were given a break by the Bollywood superstar in his film Pyaar Kiya Toh Darna Kya in 1998. Sajid-Wajid recently composed Salman Khan's lockdown songs Bhai Bhai and Pyaar Karona.