Skip to main content

Nishabd Sushant

दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l

'2020 में बुरी खबरों का सिलसिला रुक नहीं रहा. सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान हूं. ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक और नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले........
दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l

देश और बॉलीवुड जगत के लिए 14 जून का दिन बेहद चौंकाने वाला रहा है. 34 साल के बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम राजनेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है l  अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी l
14 जून 2020,
बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी l
  सुशांत 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.l सुशांत अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.
धोनी की बायोपिक साबित हुई थी सुशांत के लिए टर्निंग प्वॉइंट....
इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे. सुशांत की अपकमिंग फिल्म किजी और मैनी थी. इस फिल्म का कुछ समय पहले फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ था l

Comments

Popular posts from this blog

A tribute to Tragedy Queen Meena Kumari on her 85th birth anniversary

हिंदी सिनेमा की ' ट्रेजिडी क्वीन ' मीना कुमारी का     आज 85 वां जन्मदिन   अनाथालय की सीढ़ियों से उठा कर लाये पिता ....................... अजीब दास्ताँ है ये … कहाँ शुरू कहाँ ख़तम ये मंजिलें है कौन सी .. न वो समझ सके न हम …..   हिंदी सिनेमा में ' ट्रेजडी क्वीन ' के नाम से मशहूर हीरोइन मीना कुमारी का आज 85 वां जन्मदिन है। अपनी शानदार एक्टिंग और लाजवाब खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ अपने चाहने वालों के दिल में वो आज भी जिंदा हैं। ….. मीना कुमारी का मशहूर गाना .. इंन्हीं लोगों ने ले लीन्हा दुपट्टा मेरा , चलते चलते यूं ही कोई मिल गया था सारी रात चलते चलते चलते   सिर्फ एक नजर देखकर सभी को अपना कायल बनाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी की अदाकारी आज भी जिंदा है। करीब तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली मीना कुमारी ने कई फिल्मों में कुछ ऐसा अभिनय किया था कि लोग उन्हें आज भी भुला नहीं पाए हैं। फिल्म ' साहब बीवी और गुलाम ' के गीत ' न जाओ सैयां छुड़ाके बैयां.. ' के लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं।     मीना कुमारी का ज...

Farewll to Rishi Kapoor

Remembring Rishi Kapoor ..  India looses legend Rishi Kapoor. There is a famous song , Ek din bik jayega Maati ke mol jug me reh jayenge pyare tere bol..was filmed on his father Raj Kapoor film Dharam Karam .. and his another song Kal khel me hum hon na ho gardis me tare rahenge sada …film Mera Nam Joker where Rishi kapoor acted as a child artist role of his father. It is very difficut to reveal Rishi Kapoors inimitable candour… During his time of diagnosis and his treatment he never lamented his condition.. It was always See you soon, it was just like a routine check up to the hospital.I will be back shortly, as he was used to speak like this .But unfortunately today it proved wrong. I felt that it was not a reel life but it happened in the real world . Today I tried to remember his most famous dialogue of his movie and it was as , Let me sit in Gods house and drink alcohol….or else show me a place where God doesnot exist.Film Fanaa .. What more can be said about him is tha...