दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l '2020 में बुरी खबरों का सिलसिला रुक नहीं रहा. सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान हूं. ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक और नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले........ दूसरों को लड़ने की सीख देने वाले सुशांत सिंह राजपूत खुद ही डिप्रेशन से हार गए l देश और बॉलीवुड जगत के लिए 14 जून का दिन बेहद चौंकाने वाला रहा है. 34 साल के बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम राजनेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है l अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी l 14 जून 2020, बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राज...