हिंदी सिनेमा की ' ट्रेजिडी क्वीन ' मीना कुमारी का आज 85 वां जन्मदिन अनाथालय की सीढ़ियों से उठा कर लाये पिता ....................... अजीब दास्ताँ है ये … कहाँ शुरू कहाँ ख़तम ये मंजिलें है कौन सी .. न वो समझ सके न हम ….. हिंदी सिनेमा में ' ट्रेजडी क्वीन ' के नाम से मशहूर हीरोइन मीना कुमारी का आज 85 वां जन्मदिन है। अपनी शानदार एक्टिंग और लाजवाब खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ अपने चाहने वालों के दिल में वो आज भी जिंदा हैं। ….. मीना कुमारी का मशहूर गाना .. इंन्हीं लोगों ने ले लीन्हा दुपट्टा मेरा , चलते चलते यूं ही कोई मिल गया था सारी रात चलते चलते चलते सिर्फ एक नजर देखकर सभी को अपना कायल बनाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी की अदाकारी आज भी जिंदा है। करीब तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली मीना कुमारी ने कई फिल्मों में कुछ ऐसा अभिनय किया था कि लोग उन्हें आज भी भुला नहीं पाए हैं। फिल्म ' साहब बीवी और गुलाम ' के गीत ' न जाओ सैयां छुड़ाके बैयां.. ' के लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। मीना कुमारी का ज...